उधवा : प्रखंड के दियरा क्षेत्र में गंगा कटाव इन दिनों तेजी से हो रहा है. इससे दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बानु टोला और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आबुल टोला का कुछ हिस्सा गंगा के कटाव की भेंट चढ़ चुकी है.
इस कारण आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों के समक्ष पठन–पाठन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बता दें कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का भवन कटाव से समाप्त हो चुका है. वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुभान टोला व आंगनबाड़ी केंद्र गोराई टोला कटाव की चपेट में हैं.
क्या कहती है मुखिया
दक्षिण पलाशगाछी पंचायत की मुखिया रेहाना बीवी ने क्षेत्र में तेजी से हो रहे गंगा कटाव चिंता का विषय है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के समक्ष यह एक बड़ी समस्या है. वर्तमान मे पंचायत के मोहब्बत टोला, जमादार टोला, आबुल टोला, निमाय टोला, ऐनुल पैकार टोला, गोराई टोला आदि जगहों पर निवास करने वाले लोग अपने आशियाने को उजाड़ कर पलायन कर रहे हैं. प्रशासन गंगा कटाव के रोकथाम की दिशा में समय रहते पहल नहीं करती है, तो इस क्षेत्र का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा.