11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्रमपुर के भंडार में गोली चली, एक घायल

विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव में बुधवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर गोली चली. गोली चालन की घटना में टोना गांव के सुनील पांडेय घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो ने बताया […]

विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव में बुधवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर गोली चली. गोली चालन की घटना में टोना गांव के सुनील पांडेय घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो ने बताया कि घायल सुनील पांडेय विश्रमपुर थाना कांड संख्या 82/2009 के मामले में फरार चल रहे थे. इसलिए उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. समाचार के अनुसार गोली चालन की घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की है.

सुनील पांडेय ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में कहा है कि वह अपने गांव टोना से भाई का ससुराल भंडार रहा था. इसी दौरान पहले से भंडार निवासी भाजपा नेता सुनील पांडेय अनिल पांडेय घात लगाये बैठे थे, जैसे वह देवीधाम के पास पहुंचे, दोनों ने गोली चला दी.

एक गोली सुनील पांडेय के हाथ के हथेली में लगी, उसके बाद आरोपी भाग गये. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की. पुलिस उपाधीक्षक श्री महतो ने बताया कि दोनो के बीच पुराना विवाद है, उसी को लेकर गोली चली. आरोपी सुनील पांडेय के खिलाफ पूर्व में भी तीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें