बेतला. पोखरी स्थित करबला में सुंदरीकरण का कार्य कमेटी द्वारा शुरू कर दिया गया है. इसे आकर्षक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए करबला कमेटी के खजांची रिजवानुल हक रिजवी ने बताया कि दिल्ली के कारीगरों द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. चूंकि यह बेतला, पोखरी, सरईडीह, कुटमू का एकमात्र करबला है, इसलिए लोगों की यहां बड़ी आस्था है. मुहर्रम के दिन ताजिये का पहलाम भी इस करबला में की जाती है. मौके पर अब्दुल कयूम, मोहम्मद क्यामुदीन सहित कई लोग मौजूद थे.केचकी संगम पर लगा मेलाबेतला. मकर संक्रांति के अवसर पर औरंगा व कोयल नदी संगम स्थल केचकी में दो दिवसीय मेला की शुरुआत बुधवार को की गयी. इस मेले में चैनपुर, बरवाडीह आदि प्रखंड के सैकड़ों लोग पहुंचे. संगम में डुबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना की.किला देखने पहुंचे गढ़वा के लोगबेतला. राजा मेदिनी राय की स्मृति में बने पलामू किला को देखने के लिए गढ़वा के सैकड़ों की संख्या में लोग बुधवार को बेतला पहुंचे. नया किला व पुराना किला को देखा. औरंगा नदी में स्नान के बाद चूड़ा व तिलकुट ग्रहण किया. गजानंद सिंह, सूरज सिंह, पार्वती देवी आदि ने बताया कि गढ़वा के लोगों में किला के प्रति बड़ी आस्था है. मकर संक्रांति के दिन हर साल बड़ी संख्या में वहां से लोग किला देखने पहुंचते हैं.
BREAKING NEWS
पोखरी करबला में सुंदरीकरण का कार्य शुरू
बेतला. पोखरी स्थित करबला में सुंदरीकरण का कार्य कमेटी द्वारा शुरू कर दिया गया है. इसे आकर्षक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए करबला कमेटी के खजांची रिजवानुल हक रिजवी ने बताया कि दिल्ली के कारीगरों द्वारा सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. चूंकि यह बेतला, पोखरी, सरईडीह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement