पाटन मोड़ पर प्रवचन शुरूफोटो-10 डालपीएच-6कैप्सन-धर्मराज शास्त्रीपड़वा(पलामू). मिरजापुर से पधारे पंडित धर्मराज शास्त्री ने कहा कि त्रेता युग में ही नहीं इस कलियुग में भी हनुमान जैसा कोई संकट मोचन नहीं है. श्री रामभक्त हनुमान को प्रभु श्रीराम से ज्यादा प्रिय उनकी कथा है. उक्त बातें श्री शास्त्री ने पाटन मोड के पास समाजसेवी रामाधार सिंह के सहयोग से आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में बोल रहे थे. मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार से यह कार्यक्रम शुरू हुआ. श्री शास्त्री ने श्रीराम भक्त हनुमान का चरित्र-चित्रण करते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज श्रीराम कथा के रसिक हैं. प्रभु श्रीराम से ज्यादा उनकी कथा उन्हें प्रिय है. श्री शास्त्री ने इससे जुड़े प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम हनुमान जी महाराज को अपने साथ दिव्यलोक ले जाना चाहते थे, परंतु हनुमान जी महाराज ने उनके साथ जाना उचित नहीं समझा. हनुमान जी महाराज का कहना था कि दिव्यलोक में सिर्फ आपका सानिध्य व दर्शन प्राप्त होगा, मगर इस धरती पर आपकी कथा श्रवण करने का मुझे अवसर प्राप्त होगा और जहां पर आपकी कथा होगी, वहां आप स्वयं विराजमान होंगे. इस मौके पर रामाधार सिंह, कपिलदेव सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.1984 से हो रहा है प्रवचनमकर संक्रांति के अवसर पर पाटन मोड पर पांच दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम स्वर्गीय केदारनाथ सिंह ने शुरू किया था. उसके बाद से उनके बड़े पुत्र रामाधार सिंह ने उस परंपरा को कायम रखा है. प्रवचन का 30 वां अधिवेशन शनिवार से शुरू हुआ.
BREAKING NEWS
ओके…कलियुग में हनुमान जैसा कोई नहीं : धर्मराज
पाटन मोड़ पर प्रवचन शुरूफोटो-10 डालपीएच-6कैप्सन-धर्मराज शास्त्रीपड़वा(पलामू). मिरजापुर से पधारे पंडित धर्मराज शास्त्री ने कहा कि त्रेता युग में ही नहीं इस कलियुग में भी हनुमान जैसा कोई संकट मोचन नहीं है. श्री रामभक्त हनुमान को प्रभु श्रीराम से ज्यादा प्रिय उनकी कथा है. उक्त बातें श्री शास्त्री ने पाटन मोड के पास समाजसेवी रामाधार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement