छतरपुर. छतरपुर प्रखंड के नौडीहा खजुरी पंचायत के लेवाड़ गांव का निवासी 26 वर्षीय कमलेश कुमार यादव जीवन और मौत से जूझ रहा है. चिकित्सक के मुताबिक कमलेश की दोनों किडनियां काम नहीं कर रही हैं. परिजनों को किडनी ट्रांसप्लांट कराने का सुझाव दिया है. कमलेश के माता-पिता पुत्र को अपनी किडनी देने को तैयार है. लेकिन किडनी ट्रांसप्लाट के लिए पैसे की जरूरत है. आर्थिक रूप से कमजोर कमलेश के माता-पिता ने समाज के प्रबुद्ध लोगों, सरकार व प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

