सतबरवा. थाना क्षेत्र के ब्रह्मदेवता मंदिर के पीछे मुरमा नहर पर रविवार को करीब पांच बजे शाम एचपी गैस के गोदाम के प्रभारी नागेंद्र कुमार प्रजापति से अपराधियों ने हथियार के बल पर 26,500 हजार की लूट की है. इस मामले में नागेंद्र प्रजापति ने थाने में आवेदन दिया है. उसने बताया कि वहं प्रतिदिन की भांति गैस गोदाम से ड्यूटी कर नहर के रास्ते अपने घर जा रहा था. गोदाम से जो ग्राहक नगद कैश देकर गैस टंकी ले जाते थे वह पैसा उसके पास रहता था. वह पैसा बाद में ऑफिस जाकर जमा करता था. कल शाम जब वह अपने घर जा रहा था . उसी समय नहर के पास एक युवक के धक्के से वह गिर गया. इसके बाद थोड़ी दूर पर खड़े तीन अज्ञात लोगों ने उसका हाथ बांध दिया और मुंह पर पट्टी साट दी. इसके बाद वे लोग पैसे की मांग करने लगे. विरोध करने पर पिस्टल के कुंदे से पिटाई की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी. इस दौरान वे लोग 26 हजार पांच सौ रुपये लूटकर बाइक से फरार हो गये. किसी गैस गोदाम संचालक के कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने घटना की पुष्टि की है. बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

