Advertisement
शुरुआत में ही आफत
मेदिनीनगर : भारत संचार निगम लिमिटेड के दैनिक भोगी मजदूर संघ ने गुरुवार को डालटनगंज के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पूर्व में बगैर कोई सूचना दिये काम से हटा दिया गया है. दैनिक भोगी मजदूर सुदामा पाल का कहना है कि एक जनवरी को सभी लोग नया साल […]
मेदिनीनगर : भारत संचार निगम लिमिटेड के दैनिक भोगी मजदूर संघ ने गुरुवार को डालटनगंज के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पूर्व में बगैर कोई सूचना दिये काम से हटा दिया गया है. दैनिक भोगी मजदूर सुदामा पाल का कहना है कि एक जनवरी को सभी लोग नया साल का खुशी मना रहे हैं, लेकिन बीएसएनएल में कार्यरत दैनिक भोगी मजदूरों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
सभी मजदूरों को काम से हटा दिया गया है. इस संबंध में जब कर्मियों ने एसडीइ से काम से हटाने का कारण पूछा, तो एसडीइ ने टीडीएम के आदेशानुसार काम से हटाने की बात कही है. इसके साथ उन्होंने कहा कि विभाग के पास कोई फंड नहीं है, जिससे उनके मजदूरी का भुगतान किया जा सके. इस कारण उन्हें हटा दिया गया है. मजदूरों का कहना है कि- हमलोगों को यदि काम से हटाया जा रहा है, तो उसकी लिखित सूचना मिलनी चाहिए. यदि दैनिक मजदूरों को काम से हटाया गया, तो लगभग 500 घरों में चूल्हा जलना बंद हो जायेगा.
मजदूर संघ ने कहा है कि पांच दिन के अंदर पुन: उनलोगों को काम पर वापस नहीं लाया गया, तो वे लोग उग्र आंदोलन शुरू करेंगे. इस मौके पर जेआर पाठक, संतोष कुमार, अजीत सिंह, नीरज तिवारी, विकास सोनी, सलीम, रोहन, रविंद्र, उमेश, अशोक शमीम, बनारसी, लक्ष्मी, बसंती, जमिंदार, रविंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement