21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने का आरोपी गया जेल

छतरपुर(पलामू). छतरपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में खाटिन गांव के भैरवाडीह टोला निवासी लखन यादव को जेल भेज दिया है. छतरपुर के व्यवसायी नंदलाल प्रसाद ने उस युवक पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में एसआइ बिहारी सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी श्री प्रसाद ने भैरवाडीह […]

छतरपुर(पलामू). छतरपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में खाटिन गांव के भैरवाडीह टोला निवासी लखन यादव को जेल भेज दिया है. छतरपुर के व्यवसायी नंदलाल प्रसाद ने उस युवक पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में एसआइ बिहारी सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी श्री प्रसाद ने भैरवाडीह के लखन यादव व सनोज यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था. इसमें कहा गया था कि भैरवाडीह में उनका क्रशर चलता है. 22 दिसंबर को जब वे अपने क्रशर पर गये थे, तो उस टोले के लखन यादव व सनोज यादव ने माओवादी के नाम पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.उन्होंने राशि देने से इनकार किया, उन दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना में व्यवसायी श्री प्रसाद का दाहिना हाथ टूट गया है. क्रशर पर मौजूद लोगों ने लखन यादव को पकड़ लिया, जबकि सनोज यादव भागने में सफल रहा. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लखन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें