मेदिनीनगर: झाविमो जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति अभार प्रकट किया है. कहा कि जनता ने गरीब के बेटा के उपर भरोसा कर विधायक बनाया है.
जनता के विश्वास पर आलोक चौरसिया खरा उतरने का प्रयास करेंगा. उन्होंने कहा कि जनबल के सामने धनबल ध्वस्त हो गया. उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र की समस्या पर काम होगा. प्राथमिकता के आधार पर गरीबों का काम होंगे. जनता के सहयोग से विकास होगा.