25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु तू पापों से मुक्ति दिलाने आया है..

मेदिनीनगर : क्रिसमस के अवसर पर रविवार को शांति की रानी महागिरिजाघर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा हुई. चर्च के प्रशाल में चरनी सजायी गयी थी. विशेष प्रार्थना सभा के दौरान मिस्सा पूजा अनुष्ठान […]

मेदिनीनगर : क्रिसमस के अवसर पर रविवार को शांति की रानी महागिरिजाघर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा हुई. चर्च के प्रशाल में चरनी सजायी गयी थी. विशेष प्रार्थना सभा के दौरान मिस्सा पूजा अनुष्ठान हुआ.
बाइबिल के संदेशों को बताया गया. पल्ली पुरोहित इमानुएल केरकेट्टा की देखरेख में मिस्सा पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस दौरान चर्च के चियांकी, नावाटोली, रेड़मा, कचरवा, आबादगंज, जेलहाता व बिरसानगर यूनिट के युवक-युवतियों ने क्रिसमस से जुड़े गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. इस दौरान लोगों ने प्रभु यीशु तू महान है, पापों से मुक्ति दिलाने आया है आदि गीत प्रस्तुत किये.
सामूहिक नृत्य के अलावा कैरोल डांस भी प्रस्तुत किया गया. क्रिसमस त्योहार को लेकर आयोजित गैदरिंग कार्यक्रम में विभिन्न यूनिट के लोग काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. अनुष्ठान के बाद फादर इमानुएल केरकेट्टा ने लोगों को क्रिसमस त्योहार का पवित्र संदेश दिया. कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया के मानव जाति को मानवता का संदेश दिया है. ईशा मसीह का जन्म उस समय हुआ जब धरती पर अत्याचार, आनाचार, पाप, द्वेष काफी बढ़ा हुआ था.
धर्म की जगह अधर्म का बोलबाला था. लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की बजाये अनावश्यक कार्यों में लिप्त रहते थे.सामाजिक वातावरण खराब हो चुका था. प्रभु यीशु ने समस्त मानव को आपसी प्रेम, भाईचारा व सेवा का संदेश दिया. यीशु ने कहा कि लोगों को एक दूसरे से नि:स्वार्थ प्रेम करना चाहिए, ताकि समाज में बेहतर माहौल तैयार हो सके. परमात्मा की प्रसन्नता के लिए मानव को यह कार्य करना आवश्यक है, तभी उसे अपने पाप कर्म से छुटकारा मिल सकता है. पल्ली पुरोहित ने प्रभु यीशु के इस संदेशों को आत्मसात करने पर जोर दिया. इस मौके पर फादर वशील, फादर इग्‍नसियूस, फादर विलियम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें