Advertisement
प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस
मेदिनीनगर : आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मिशन बालिका मध्य विद्यालय की छात्रा ने इसमें सक्रिय भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि सिस्टर दुलारी खलखो व प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुशाना लकड़ा ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. इसके बाद अतिथियों ने केक काटा. मुख्य अतिथि सिस्टर खलखो ने क्रिसमस […]
मेदिनीनगर : आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मिशन बालिका मध्य विद्यालय की छात्रा ने इसमें सक्रिय भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि सिस्टर दुलारी खलखो व प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुशाना लकड़ा ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया.
इसके बाद अतिथियों ने केक काटा. मुख्य अतिथि सिस्टर खलखो ने क्रिसमस त्योहार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है, इसी दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था. जब संसार में अत्याचार व पापाचार अधिक बढ़ा तो परमात्मा ने स्वर्ग से ईसा मसीह को अपना दूत बना कर भेजा. ईसा मसीह ने दुनिया के लोगों को प्रेम,भाईचारा व दीन-दुखियों की सेवा करने का संदेश दिया है.
क्रिसमस के इस संदेश को अपनाने की जरूरत है. प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुशाना लकड़ा ने कहा कि ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. गिरजाघरों को सजाया जाता है और इस दिन विशेष रूप से प्रार्थना सभा होती है. ईसा मसीह ने सभी लोगों के साथ समान व्यवहार करने, आपसी प्रेम व भाईचारा को बढ़ाने का संदेश दिया है. इसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. कार्यक्रम में मध्य विद्यालय की छात्रा ने प्रभु यीशु से जुड़े कई गीत प्रस्तुत किये. मिशन स्कूल में चरनी सजायी गयी थी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक फिरोजउद्दीन, मिलियानुस, मनोहर, शोभा, प्रतिमा, ओलिम, नूतन, प्रभा, सिस्टर ईसा बेला, सिस्टर अलबीना सैलेस्टिन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement