22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुसैनाबाद में 227 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

हुसैनाबाद में 227 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

हुसैनाबाद. विभागीय व स्थानीय पदाधिकारियों के निर्देश पर हुसैनाबाद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विशेष प्लास्टिक छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक हिमानी बाड़ा ने किया. इस दौरान बाजार क्षेत्रों में दुकानों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में व्यापक निरीक्षण करते हुए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच की. नगर प्रबंधक हिमानी बाड़ा ने बताया कि अभियान के दौरान 227 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया. साथ ही लाइसेंस, टैक्स आदि मामलों में तकरीबन 10600 रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने शहरवासियों व दुकानदारों से शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग की अपील की. मौके पर अजीत कुमार गुप्ता, आशीष सिंह, सुधांशु तिवारी, अभिजीत दुबे, राजस्व निरीक्षक शिवशंकर उरांव, रंजीत सिंह, विधि सहायक विक्रम कुमार, रवि कुमार, संजीत संजीत कुमार समेत कई नगर पंचायत कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel