प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू)हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों को आठ माह से मानदेय नहीं मिला है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यहां एमपीडब्ल्यू के तीन कर्मचारी कार्यरत हैं. जिन्हें दिसंबर 2013 व अप्रैल 2014 से सितंबर 2014 तक का मानदेय नहीं मिला है. कर्मचारियों ने बताया कि अब भूखे रह कर काम करना मुश्किल हो रहा है. इस संबंध में विभाग को कई बार पत्राचार कर सूचना दी गयी. लेकिन बार-बार आवंटन नहीं होने का कारण बताया जाता है. कर्मचारियों ने इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग विभाग के पदाधिकारियों से की है. इस संबंध में संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवंटन का बहाना बना कर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. आवंटन के अभाव में रुका है मानदेयइस संबंध में जिला मलेरिया पदाधिकारी व्रजनंदन कुमार ने बताया कि एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों को सितंबर 2014 तक कार्य करना था. जिसमें जुलाई तक के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. हुसैनाबाद में कर्मचारियों की यह स्थिति कैसे हुई यह जानकारी नहीं है. हो सकता हैं आवंटन के अभाव में मानदेय रुका होगा. दो-चार दिन में होगा भुगतान वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दो-चार दिन में मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. आवंटन नहीं आया है. लेकिन निर्देश मिला है कि अन्य मद से भी कर्मचारियों का मानदेय भुगतान करना है.
लेटेस्ट वीडियो
एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों का आठ माह का मानदेय लंबित
प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू)हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों को आठ माह से मानदेय नहीं मिला है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यहां एमपीडब्ल्यू के तीन कर्मचारी कार्यरत हैं. जिन्हें दिसंबर 2013 व अप्रैल 2014 से सितंबर 2014 तक का मानदेय नहीं मिला है. कर्मचारियों ने बताया कि अब […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
