19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कजरात नवाडीह स्टेशन से 2000 हजार देसी शराब जब्त

पलामू पुलिस ने देशी शराब की 2000 हजार बोतल को जब्त किया है.

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद

पलामू पुलिस ने देशी शराब की 2000 हजार बोतल को जब्त किया है.पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया की सोमवार की देर रात्रि करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कजरात नवाडीह स्टेशन के पास झाड़ियों में अवैध शराब की कई बोरी छुपाकर रखी गयी है. इसकी सूचना पलामू एसपी को दी गयी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर दल बल के साथ कजरात नवाडीह स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ चेक पोस्ट के प्रभारी के साथ स्टेशन के आसपास सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान झाड़ी में 23 बोरी में रखा गया टनाका, छविली देशी शराब और एक स्प्लेंडर प्लस बाइक नंबर जेएचओ 3 एएस 4069 बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि 2000 हजार शराब का बोतल पाया गया है. इस मामले में कजरात गांव के शराब तस्कर राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया गया. छापामारी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता, आरपीएफ कजरात नवाडीह स्टेशन आरपीएफ प्रभारी, अमर कुमार, घनश्याम, प्रसाद, विकास कुमार, फ़ेकन राम सहित कई जवान शामिल थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel