हरिहरगंज (पलामू) : बसपा प्रत्याशी सह बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. श्री मेहता हरिहरगंज के पूर्णाडीह स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में विद्युत महाप्रबंधक से बातचीत कर बिजली की लचर व्यवस्था से अवगत कराया गया है. क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने से लोगों को परेशानी होती है. विभाग 20 घंटा बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते रहेंगे. मौके पर अखिलेश विश्वकर्मा, ललित किशोर, प्रमोद रवि, बिंदेश्वरी मेहता, औरिंद्र कुमार, उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद, धर्मेंद्र मेहता, शंभु मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.