मोहम्मदगंज (पलामू) : मोहम्मदगंज साप्ताहिक बाजार स्थित आधुनिक पैथोलॉजिस्ट में शनिवार की शाम छापामारी में देशी शराब जब्त की गयी है. इस अभियान में शामिल मोहम्मदगंज प्रखंड के बीडीओ सह चुनाव दंडाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आधुनिक पैथोलॉजिस्ट सेंटर में छापामारी की गयी.
एक बोरा में रखे करीब 2 62 देशी शराब का पाउच बरामद किया गया. सूचना के आधार पर इसके बाद मोहम्मदगंज एनसीपी के कार्यालय में भी छापामारी की गयी. कार्यालय से आपत्ति जनक समान बरामद नहीं किया गया है. छापामारी के दौरान पैथोलॉजिस्ट के संचालक राम बालक साहू फरार हो गया.
इस मामले की प्राथमिकी मोहम्मदगंज थाना में श्री मंडल ने राम बालक साहू के खिलाफ दर्ज करायी है. थाना प्रभारी भुनेश्वर कुंवर ने बताया की मामले की आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. चुनाव के समय इस खबर की जानकारी विभिन्न दलों के लोगों को मिलने के बाद इस घटना की जांच की मांग की है.
लोगों का कहना है की इस शराब का उपयोग मतदान के पहले इस चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी के पक्ष मंे मतदान के लिए मतदाताओं के बीच बांटने के लिए लाया गया था.