मेदिनीनगर. यातायात पुलिस ने छहमुहान व सद्दीक चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ई रिक्शा, टेंपो, सवारी गाड़ी व दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान दोपहिया वाहन के कुछ चालक बगैर हेलमेट तथा बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गये. नियम विरुद्ध परिचालन करते 8 ई-रिक्शा को पकड़ा गया. यातायात प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि पकड़े गए 11 दोपहिया और आठ ई-रिक्शा को जब्त कर शहर थाना परिसर में रखा गया है. जुर्माना के लिए सभी गाड़ियों को पलामू जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया है. 12 दोपहिया वाहन से 13,300 वसूला गया है. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चला रहे एक दोपहिया चालक से 15,255 रुपया व नो एंट्री में वाहन खड़ाकर माल उतार रहे वाहन से 1150 रुपया वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

