मेदिनीनगर : शहर में जो आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, उनकी प्रोफाइल पुलिस ने तैयार कर ली है. प्रोफाइल में गिरोह के सरगना के साथ-साथ उस गिरोह में शामिल सभी सदस्यों का पूर्ण ब्योरा दिया गया है.
ताकि इन गिरोहों पर नकेल कसने के मामले में पुलिस को सफलता मिल सके. एसपी नरेंद्र कु मार सिंह ने बताया कि जो प्रोफाइल तैयार की गयी है, उसमें शहर के चार गिरोह का पूर्ण ब्योरा तैयार कर लिया गया है. जिन गिरोहों का ब्योरा तैयार किया गया है, उसमे विकास दुबे, कुणालकिशोर सिंह, सुजीत कुमार सिन्हा, आलोक पांडेय गिरोह का नाम शामिल है.
एसपी श्री सिंह ने कहा कि डबलू सिंह गिरोह का प्रोफाइल तैयार करने का काम चल रहा है. अभी जो प्रोफाइल तैयार किया गया है, वह 103 पेज का है. इसमें एक से लेकर 62 तक विकास दुबे, 63 से 80 तक कुणालकिशोर सिंह गिरोह, 81 से 95 तक सुजीत कुमार सिन्हा व 96 से 103 पेज तक आलोक पांडेय गिरोह के सदस्यों का ब्योरा दिया गया है.
इसे संबंधित थानों में भेजा जायेगा, ताकि पुलिस को काम करने में आसानी हो. पुलिस ने आपराधिक गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की है.