31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतबरवा से दो अपराधी गिरफ्तार

मेदिनीनगर : पुलिस ने सतबरवा के खामडीह के पास से दो अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों में गोल्डेन खां व जुगनू उरांव का नाम शामिल है. गोल्डेन खां हाल में ही जेल से छूटा था. उसके खिलाफ लूट,डकैती और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज है. जेल से छूटने के बाद वह फिर […]

मेदिनीनगर : पुलिस ने सतबरवा के खामडीह के पास से दो अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों में गोल्डेन खां व जुगनू उरांव का नाम शामिल है. गोल्डेन खां हाल में ही जेल से छूटा था.

उसके खिलाफ लूट,डकैती और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज है. जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपराध के दुनिया में सक्रिय हो गया था. पुलिस के अनुसार उसने लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता गांव के ललित राम से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. ललित राम गांव में ही मकान बना रहा है.

पैसा नहीं देने पर मंगलवार की शाम गोल्डेन खां ने जुगनू उरांव के साथ मिल कर ललित उरांव के पास से नकद पांच हजार व एक घड़ी लूट ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में गोल्डेन खां व जुगनू उरांव को गिरफ्तार किया. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गोल्डेन शातिर अपराधी है.

उसके खिलाफ सतबरवा ओपी में चार मामले दर्ज है. जबकि जुगनू उरांव तरहसी थाना क्षेत्र के लालगढ़ा गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. गोल्डेन खां जेल से निकलने के बाद लूटपाट के लिए गिरोह तैयार कर रहा था.

छापामारी अभियान में सतबरवा ओपी प्रभारी जेके आजाद व सअनि लाको उरांव शामिल थे.

जेल से छूटे अपराधियों पर रहेगी नजर : पुलिस की नजर अब वैसे अपराधियों पर रहेगी, जो जेल से छूटते हैं. क्योंकि कई बार ऐसा देखा जा रहा है कि जेल से छूटने के बाद अपराधी फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जा रहे हैं. इसलिए अब अपराध के मामले में जेल गये अपराधी जमानत पर बाहर भी आते हैं, तो पुलिस उन पर निगरानी रखेगी. डीएसपी श्री कुमार के अनुसार पुलिस अधीक्षक एनके सिंह के निर्देश के आलोक में इसकी रणनीति तैयार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें