मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय के दो प्रतिनियोजित शिक्षक पिछले नौ माह से ले रहे हैं वेतन फोटो:28डालपीएच 06 रामनरेश तिवारी, पाटन प्रखंड के प्लस टू उवि पाटन सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आदर्श विद्यालय के रूप चयन किया गया है. जिसमें सभी सुविधाओं से युक्त करना है. विद्यालय परिसर में कमरा का निर्माण किया गया है और कई कमरा निर्माण होना है, लेकिन संसाधन का घोर अभाव है. विद्यार्थी के अनुपात में शिक्षक नहीं हैं. फिलहाल स्वीकृत पद के मुताबिक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं. विद्यालय में शिक्षकों का स्वीकृत कुल 22 पद स्वीकृत है. इसके विरुद्ध सिर्फ 17 ही पदस्थापित हैं. इसमें भी दो शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है. जिसके कारण आमलोगों का आवागमन हाेते रहता है. विद्यालय सुरक्षित नहीं है. शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है. इसे रोकने वाला कोई नहीं है. कई बार स्थानीय लोगों के साथ नोकझोंक हो चुकी है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 2200 है. पठन-पाठन के लिये 40 शिक्षकों का होना अनिवार्य है, लेकिन 17 शिक्षक ही पदस्थापित हैं. उसमें भी दो शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं. वह भी पदस्थापन के दिन से ही. फिलहाल 5 शिक्षक ही कार्यरत हैं. क्या है नियम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत पाटन प्लस टू उवि को आदर्श विद्यालय के रूप चयनित किया गया है.जिसमें सभी संसाधनों से युक्त करना है.स्मार्ट क्लास भी चलाना है.आदर्श विद्यालय के शिक्षकों को प्रतिनियोजन नहीं किया जाना है.इसके बाद भी इस विद्यालय के दो शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन किया गया है.सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पदस्थापना के साथ ही प्रतिनियोजन भी किया गया है. उक्त दोनों शिक्षकों को पिछले नौ माह से वेतन का भुगतान प्लस टू हाई स्कूल पाटन से किया जा रहा है. कब से और कहां हैं प्रतिनियोजित पाटन प्लस टू उच्च विद्यालय में दो शिक्षकों की पदस्थापना 16 जुलाई 2024 को की गयी है. दोनों शिक्षकों की नियुक्ति बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के लिये किया गया है. प्रतिभा रवि अंग्रेजी व राहुल भट्ट गणित विषय के शिक्षक हैं. प्रतिभा रवि को मेदिनीनगर स्थित केजी स्कूल में प्रतिनियोजन कर दिया गया. जबकि राहुल भट्ट को गढ़वा में प्रतिनियोजन कर दिया गया. शिक्षा का अधिकार(राइट टू एजुकेशन). अगले वर्ष से इस विद्यालय में सीबीएसइ पैटर्न पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

