विश्रमपुर(पलामू) : सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
हालांकि शिव लक्ष्मी नारायण ने आमरण अनशन को खत्म करने की अपील नगर पंचायत पदाधिकारियों से की. लेकिन वे अपनी मांगों पर डटे रहे. नगर पंचायत अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि जब तक उनके शरीर में जान रहेगा, आंदोलन जारी रखेंगे. नगर उपाध्यक्ष अजय बक्सराय ने भी उक्त बातों को दोहराया है.
आमरण अनशन पर बैठने वालों में वार्ड पार्षद भरदुल चौधरी, रामचंद्र साव, सूरज राम, दिलरूबा बानो, तेहरूण बीबी, सुलेमान अंसारी, विश्वनाथ पासवान, उत्तम देवी, तब्बसुम बीबी, पूनम देवी, सुमित चौधरी, वसंती देवी, हुस्न आरा बीबी, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित 16 वार्ड पार्षद का नाम शामिल है.