35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला संपन्न

मेले में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.मेदिनीनगर. टाउन हॉल परिसर में 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला का समापन हुआ. इसका आयोजन पलामू पुस्तक मेला समिति व बेसर्लान फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया था. मेले के दौरान समिति ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने […]

मेले में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.मेदिनीनगर. टाउन हॉल परिसर में 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला का समापन हुआ. इसका आयोजन पलामू पुस्तक मेला समिति व बेसर्लान फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया था. मेले के दौरान समिति ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. समापन समारोह में प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर व विशिष्ट अतिथि प्रो एससी मिश्रा ने पुस्तक मेला के महत्व पर प्रकाश डाला. मेला समिति के निदेशक आशीषरंजन दीक्षित ने बताया कि फ्रांटेज इंस्टीट्यूट ने मेला में सहयोग किया है. मेला में 20 हजार से अधिक पाठकों ने भ्रमण किया. सात लाख रुपये की पुस्तकों की बिक्री हुई. उन्होंने कहा कि वे उदास जरूर है मगर हतोत्साहित नहीं है. समारोह में पेंटिंग, जूनियर प्रतियोगिता में पूर्णिमा रानी, इंगला रानी, सोनम रानी, सीनियर वर्ग में दीपक, खुशी, मीरा, मेहंदी जूनियर में खुशबू, शीखा, रूपा, सृजाश्री, सीनियर में आयशा, खुशी, साजदा, फैंसी ड्रेेस में श्लोकनाथ, माही, अर्चिता राज, ग्रुप डांस में नैंसी, कृति गोस्वामी व अफ्लातून, पिंटू कुमार व नीरज,अंताक्षरी में मोहम्मद इश्तेखार,शालिनी,आकांक्षा,मटका सजाओ प्रतियोगिता में तन्या सागरा,मनीषा सिंह,अरूण व अल्का,गायन प्रतियोगिता में मनीष कुमार तिवारी, शीतल कुशवाहा, करण राज,भाषण प्रतियोगिता में श्रेया, विद्या वैभव व आस्था परवीन, उत्कर्ष, रंगोली में रेणु सिन्हा,अरुण कुमार, सुधा मोदी व अनूप शर्मा, नृत्य सीनियर वर्ग में मनीष गिरी, हर्षित सौर्य व राजन,चंदन व हिमांशु, जूनियर में मंशा गुप्ता, सिमरन गुप्ता, संजना गुप्ता, रंगोली जूनियर में सृजाश्री, रिया राज व सोनू, तिया राज को क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इसे सफल बनाने में समिति के अश्फाक अहमद,महेश तिवारी,सुरेंद्र प्रसाद,मुकेश आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें