23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार मेला में 1428 लोगों को मिलेगा रोजगार

पलामू जिले में 28 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा.

फोटो 25 डालपीएच-12 मेदिनीनगर. पलामू जिले में 28 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से 1428 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जायेगा. मेला जिला नियोजनालय स्थित श्रम कार्यालय के मैदान में लगाया जायेगा. मेला में भाग लेने के लिए झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंध होना जरूरी है. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन नहीं कराया गया है. वैसे युवा विभाग के अधिकृत पोर्टल पर निबंधन करा सकते हैं. इस मेला में अभ्यर्थी शामिल होने चाहते हैं. वे अपना बायोडाटा, फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, नियोजनालय का निबंधन कार्ड के साथ उपस्थित होंगे. जिन 1428 पदों पर लोगों को रोजगार मिलना है. उनमें सिक्यूरिटी गार्ड के 150, ऑपरेटर के 270, असेंबली ऑपरेटर के 120, सिक्योरिटी ऑफिसर 20, सिक्योरिटी सुपरवाइजर आठ पद, सिक्योरिटी मनेजर का पांच, लेडी सिक्योरिटी गार्ड 10, सुपरवाइजर के पांच, सहायक इलेक्ट्रिशियन शॉप,फीमेल वार्डन के तीन, मोबिलाइज के 12 , एलआइसी में बीमा शक्ति एजेंट के 100 , अप्रेंटिस के 50 पद शामिल है. इसी तरह विभिन्न कंपनियों में 1428 पद के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है. यह सभी पद प्राइवेट सेक्टर में है. कई ऐसे पद हैं. जिसमें रोजगार मिलने पर उन्हें पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा में काम मिल सकता है. जबकि कई ऐसे पद हैं. जिसमें दूसरे राज्य में रोजगार के लिए भेजा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel