10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी औरत के चक्‍कर में चार बच्चों के साथ पत्नी को 3 दिनों तक कमरे में रखा बंद, पुलिस ने छुड़ाया

राजीव सिन्हा, छतरपुर (पलामू) छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ पंचायत के धोबीडीह निवासी शंभू यादव ने अपने चार बच्चों के साथ पत्नी को तीन दिनों से कमरे में बंद कर रखा था. शंभू की पत्नी रीता देवी के मायके वालों ने इसकी सूचना महिला थाना को दी, इसके बावजूद कोई करवाई नहीं की गयी. सोमवार […]

राजीव सिन्हा, छतरपुर (पलामू)

छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ पंचायत के धोबीडीह निवासी शंभू यादव ने अपने चार बच्चों के साथ पत्नी को तीन दिनों से कमरे में बंद कर रखा था. शंभू की पत्नी रीता देवी के मायके वालों ने इसकी सूचना महिला थाना को दी, इसके बावजूद कोई करवाई नहीं की गयी. सोमवार को फिर से रीता के परिजन फरियाद लेकर महिला थाने गये, तब पुलिस ने रीता व उसके बच्चों को मुक्त कराया और साथ में शंभू को पकड़कर थाने ले गयी.

इस घटना के बाबत रीता ने महिला थाने में पति शंभू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. रीता ने बताया कि उसकी शादी 2004 में शंभू के साथ हुई थी. उनकी तीन बेटी व एक बेटा है. शंभू की हरिहरगंज की एक युवती के साथ नाजायज संबंध है, जिससे शादी करने के लिए मुझे व मेरे चारों बच्चों को जान से मारने की नीयत से कमरे में बंद किया गया था.

रीता का कहना है कि इतना ही नहीं एक बार मेरे बेटे परशुराम को चॉकलेट में जहर मिलाकर खिला दिया था, लेकिन गांव के ही एक आदमी ने उसके पेट से तुरंत चॉकलेट निकालकर मेरे बेटे की जान बचायी. शंभू को एक वर्ष पूर्व हरिहरगंज की उस युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में उसके परिजनों ने पकड़ लिया था.

उसके बाद गांव में पंचायत बैठायी गयी और शंभू पर दो लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया गया. शंभू ने लड़की के परिजनों को एक लाख रुपये दे दिये थे. फिर भी शंभू उस लड़की से शादी करना चाहता है इसलिए वह हम सभी को जान से मारना चाहता है.

डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि रीता को कानूनी मदद दी जायेगी और उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel