22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक सोच के साथ देशहित में काम करें युवा

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में नेहरू युवा केंद्र संगठन का पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर सोमवार से शुरू हुआ. कोयल नदी तट स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के पहले दिन परिचयात्मक कार्यक्रम हुआ. शिविर में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों का […]

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में नेहरू युवा केंद्र संगठन का पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर सोमवार से शुरू हुआ. कोयल नदी तट स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के पहले दिन परिचयात्मक कार्यक्रम हुआ. शिविर में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों का परिचय कराया गया.

इससे पहले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हुआ. परिचयात्मक कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र झारखंड के डिप्टी डायरेक्टर हन्नी सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थीं. श्रीमती सिन्हा ने कहा कि युवाओं में देश भक्ति व देश प्रेम की भावना जागृत करने तथा युवाओं को एकजुट करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया है.

पलामू जैसे इलाके में राष्ट्रीय स्तर पर एकता शिविर का आयोजन हो रहा है. यह पलामूवासियों के लिए गौरव की बात है. राष्ट्रीय एकता शिविर से पलामू के युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा और नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर युवा समाज व देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे.

उन्होंने शिविर में आये विभिन्न राज्यों के युवाओं को सकारात्मक सोच व ऊर्जा के साथ देशहित में काम करने की जरूरत बतायी है. शिविर युवाओं में देश के प्रति सकारात्मक सोच, नयी ऊर्जा व विचारों का संचार करेगा. वहीं विभिन्न राज्यों के सामाजिक और सांस्कृतिक विचारों का भी आदान प्रदान होगा. शिविर में विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों द्वारा अलग- अलग प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जो उस राज्य की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी.

भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की 100 सदस्यीय टीम एवं संगीत नाटक एकेडमी दिल्ली की टीम इस कार्यक्रम में भाग लेगी और अपनी कला का प्रदर्शन करेगी. पांच दिवसीय शिविर के दौरान शहर में राष्ट्रीय एकता रैली भी निकाली जायेगी. नेहरू युवा केंद्र पलामू के डीवाइसी पवन कुमार ने बताया कि शिविर का विधिवत उद्घाटन मंगलवार की सुबह 10 बजे से होगा.

उद्घाटन समारोह में पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि एवं नेहरू युवा केंद्र झारखंड के स्टेट डायरेक्टर रीता भगत भाग लेंगे. शिविर को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र पलामू के कार्यकर्ता सतीश तिवारी, मंजीत मेहता, नेहा कुमारी, विनित पांडेय, विशाल तिवारी, साकेत कुमार, आनंद पांडेय, नवनीत पाठक, भुनेश्वर, सतीश शर्मा, रागिनी कुमारी, अनीश कुमार, अरुण कुमार मेहता आदि सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें