मेदिनीनगर : सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने की. संचालन उपविकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में 11 एवं 12 फरवरी को दुबियाखाड़ में आयोजित आदिवासी महाकुंभ विकास मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया.
Advertisement
आदिवासी महाकुंभ विकास मेला में लगेगा स्टॉल
मेदिनीनगर : सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने की. संचालन उपविकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में 11 एवं 12 फरवरी को दुबियाखाड़ में आयोजित आदिवासी महाकुंभ विकास मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया. मेला के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री […]
मेला के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया जायेगा. मेला की सफलता को लेकर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में तय किया गया कि आदिवासी महाकुंभ विकास मेला में जिला प्रशासन द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.
वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जायेगी. इस दौरान आदिवासी समुदाय एवं विभिन्न जनजातियों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में बताया जायेगा. इस मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता शिविर लगाया जायेगा और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेष जानकारी दी जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग के शिविर में एचआइवी की भी जांच की जायेगी. मेला में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कई जोड़ों की शादी एवं निकाह कराया जायेगा. साथ ही बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक आहार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी. पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. इसके माध्यम से लोगों को बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं सूअर पालन के बारे में बताया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement