18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने ईंट भट्ठा में ट्रैक्टर फूंका

हरिहरगंज : टीएसपीसी के उग्रवादियों ने गुरुवार रात करीब 12:30 बजे पलामू के पीपरा प्रखंड के होलेया गांव में आदर्श ईंट भट्ठा में खड़े ट्रैक्टर को फूंक डाला. मौके पर पर्चा छोड़ संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. ईंट भट्ठा के मालिक मनोज सिंह ने बताया कि गुरुवार रात ही उनके पिता का […]

हरिहरगंज : टीएसपीसी के उग्रवादियों ने गुरुवार रात करीब 12:30 बजे पलामू के पीपरा प्रखंड के होलेया गांव में आदर्श ईंट भट्ठा में खड़े ट्रैक्टर को फूंक डाला. मौके पर पर्चा छोड़ संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. ईंट भट्ठा के मालिक मनोज सिंह ने बताया कि गुरुवार रात ही उनके पिता का निधन हो गया था.

वे लोग शुक्रवार को दाह संस्कार की तैयारी में लगे थे. इसी बीच सूचना मिली की उग्रवादियों ने भट्ठा के पास खड़े ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. साथ ही मुंशी और मजदूरों की पिटाई भी की है.

घटनास्थल पर टीएसपीसी के पंकज जी द्वारा पर्चा छोड़ा गया है. इसमें कहा गया है कि पूर्व में ही ईंट भट्ठा, क्रशर और आरा मशीन के संचालकों को कहा गया कि संगठन से मुलाकात कर अनुमति लेने के बाद बाद ही काम शुरू करें. ऐसा नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी. साथ ही लेवी के लिए 30 लोगों को चिह्नित करने की बात भी कही गयी है.
घटना में शामिल थे पांच उग्रवादी : घटना के संबंध में छत्तरपुर के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि घटना में पांच उग्रवादियों के शामिल होने की बात सामने आयी है. शुक्रवार को एसपी अजय लिंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें