मेदिनीनगर : शुक्रवार से ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों को फाइन देना पड़ेगा. वर्ष-2020 के पहले दिन पलामू पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर गांधीगिरी की, जो लोग बाइक पर बिना हेलमेट के दिखे उन्हें रोककर गुलाब का फूल भेंट किया. अपील की सुरक्षा के प्रति सजग हों, हेलमेट पहनें.
बुधवार के बाद यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहा. मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गुप्ता के नेतृत्व में अभियान चला. इस दौरान लोगों को समझाया गया. कहा गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर रहें. दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें.
एसपी अजय लिंडा ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को विशेष रूप से यह निर्देश दिया है कि चेकिंग के दौरान किसी के साथ भी पुलिस अभद्रता के साथ पेश न आये, बल्कि विनम्रता के साथ अपनी ड्यूटी निभाये और लोगों को जागरूक करने का काम करे. इसलिए लगातार चार दिनों तक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया.
एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से नियम तोड़ने वाले लोगों से प्रावधान के अनुसार जुर्माना वसूला जायेगा. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है. क्योंकि सुरक्षा के प्रति लापरवाही के कारण ही आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही और घायल हो रहे हैं.
दोपहिया वाहन सवार के हेलमेट नहीं पहनने से हुई अधिकतर मौत : वर्ष 2019 के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से जून छह माह में पलामू में 122 सड़क दुर्घटना हुई थीं. इसमें से सर्वाधिक मई में सड़क दुर्घटना हुई थीं. 34 सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हुई थी, जबकि जून में 24 सड़क दुर्घटना हुई, इसमें 32 लोगों की मौत हुई थी.
जनवरी 2019 में 18 सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई. समीक्षा के दौरान यह पाया गया था कि अधिकतर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण ही हुई थी. इसे लेकर कई बार जागरूकता अभियान भी चला है. पुलिस ने भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से हेलमेट पहनने की अपील कर रही है ताकि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत को कम किया जा सके.