12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : अज्ञात बीमारी से 10 दिनों में दो बहनों सहित छह की मौत, दैविक प्रकोप व ओझा-गुनी से भी जोड़ कर देख रहे लोग

सतबरवा (पलामू) : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड स्थित बोहिता गांव के भंडार टोला में 10 दिनों के अंदर दो सगी बहनों समेत छह लोगों की मौत हो गयी है. इससे गांव के लोग दहशत में हैं. कई लोग इसे दैविक प्रकोप और ओझा-गुनी से भी जोड़ कर देख रहे हैं. भंडार टोला में स्व […]

सतबरवा (पलामू) : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड स्थित बोहिता गांव के भंडार टोला में 10 दिनों के अंदर दो सगी बहनों समेत छह लोगों की मौत हो गयी है. इससे गांव के लोग दहशत में हैं. कई लोग इसे दैविक प्रकोप और ओझा-गुनी से भी जोड़ कर देख रहे हैं. भंडार टोला में स्व गिरिवर यादव की 18 वर्षीया पुत्री संगीता कुमारी की मौत गुरुवार को हो गयी थी.

इसके दो दिन बाद शनिवार को उसकी 15 वर्षीया सगी बहन सविता कुमारी की भी मौत हो गयी. संगीता इंटर जबकि सविता आठवीं की छात्रा थी. गांववालों के अनुसार, पिता की मौत के बाद मां किसी तरह दोनों बेटियों का भरण-पोषण कर रही थी. मां अमरावती कुंवर ने बताया कि गुरुवार को संगीता को बुखार और पेट दर्द होने लगा. उसे स्थानीय नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. दो दिन बाद सविता भी इसी तरह बीमार पड़ी. उसे मेदिनीनगर में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी.

जिनकी मृत्यु हुई, उन्हें बुखार की शिकायत थी

बीते 10 दिनों में गांव के जिन अन्य लोगों की मौत हुई है, उनमें सतन राम का पुत्र मिथिलेश कुमार (18), करम भुइयां का इकलौता पुत्र गोविंद कुमार उर्फ छोटू (8), बिरजू सिंह (50) और नारायण सिंह (50) शामिल हैं. मिथिलेश कुमार व गोविंद कुमार के अभिभावकों का भी कहना है कि पहले बुखार लगा, जिसका इलाज गांव के झोला छाप डॉक्टर ने किया था. वहीं बिरजू सिंह काे भी बुखार लगा था. वह शौच के लिए गये और उनकी मौत हो गयी. नारायण सिंह भी बुखार से पीड़ित थे.

बोहिता गांव पहुंची मेडिकल टीम

पलामू सीएस डॉ जॉन एफ केनेडी के निर्देश पर लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में मेडिकल टीम रविवार को भेजी गयी. डॉ रंजन ने दूरभाष पर बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है. गांव के अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है.

घटना दुखद है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी गयी है, उन्होंने मेडिकल टीम भेजी है. ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके. असहाय परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद की जायेगी, तत्काल उन्हें चावल का प्रबंध कराया जा रहा है.

संजय कुमार बाखला, बीडीअो सह सीअो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें