13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतरपुर विधानसभा का चुनाव पुष्पा देवी ने जीता

मेदिनीनगर : पलामू छतरपुर विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. 2014 के चुनाव में राधाकृष्ण किशोर ने भाजपा के टिकट पर राधाकृष्ण किशोर ने चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भाजपा को 43805 मत मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजद के मनोज कुमार को 37943 मत मिले थे. 2014 में दूसरे […]

मेदिनीनगर : पलामू छतरपुर विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. 2014 के चुनाव में राधाकृष्ण किशोर ने भाजपा के टिकट पर राधाकृष्ण किशोर ने चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भाजपा को 43805 मत मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजद के मनोज कुमार को 37943 मत मिले थे.

2014 में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व सांसद मनोज कुमार की पत्नी पुष्पा देवी को प्रत्याशी बनाया और पुष्पा ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की. भाजपा की पुष्पा देवी को 64127 मत मिले. जबकि भाजपा के टिकट पर 2014 के चुनाव में 43805 मत लाने वाले राधाकृष्ण किशोर 2019 का चुनाव आजसू के टिकट पर लड़ा और इस चुनाव में श्री किशोर को 16018 मत मिले. मालूम हो कि पुष्पा देवी ने दूसरी बार छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी थी.

इसके पहले 2005 में पुष्पा देवी ने राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में पुष्पा देवी को 23 हजार 234 मत मिले थे. उस चुनाव में राधाकृष्ण किशोर ने जदयू प्रत्याशी के रूप में पुष्पा देवी को हराया था. 2005 के चुनाव में श्री किशोर को 39667 मत मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें