Advertisement
मेदिनीनगर : दो टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने टीपीसी के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. हाल के दिनों में पलामू के छतरपुर इलाके में टीपीसी के उग्रवादी सक्रिय हैं. पकड़े गये उग्रवादी जितेंद्र यादव व साबिर अंसारी उर्फ अंगद जी ने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि उन लोगों ने ही करमा चेराई स्थित […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने टीपीसी के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. हाल के दिनों में पलामू के छतरपुर इलाके में टीपीसी के उग्रवादी सक्रिय हैं. पकड़े गये उग्रवादी जितेंद्र यादव व साबिर अंसारी उर्फ अंगद जी ने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि उन लोगों ने ही करमा चेराई स्थित क्रशर संचालक के साथ मारपीट की थी. साथ ही बाघमारा पुल निर्माण कार्य के मुंशी सहित मजदूरों से मारपीट की थी.
क्रशर संचालक के साथ मारपीट की घटना 16 दिसंबर की है, जबकि पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी व मजदूरों के साथ मारपीट की घटना 20 दिसंबर की रात की है. इन दोनों मामलों का खुलासा पलामू पुलिस ने किया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पकड़े गये दोनों उग्रवादी टीपीसी संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम करते हैं. घटना के बाद से इलाके में पुलिस सक्रिय थी.
इसी क्रम में डाली से जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया. जितेंद्र की निशानदेही पर एक अन्य सदस्य साबिर अंसारी उर्फ अंगद को पटखही के पास स्थित पहाड़ी टोगरी के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement