मेदिनीनगर : विधानसभा आम चुनाव-2019 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शॉर्ट फिल्म का प्रसारण 2 नवंबर 2019 से पलामू जिले में शुरू हो गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में मेदिनीनगर के मोहन सिनेमा हॉल में इसका प्रसारण शुरू किया गया है.
हॉल में प्रत्येक फिल्म शो के पूर्व शॉर्ट फिल्म का प्रसारण किया जायेगा. शॉट फिल्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मतदान के बाद डबल चेक करने से संबंधित दृश्य दिखाते हुए जागरूक किया गया है. मालूम हो कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से झारखंड में चुनाव की घोषणा की जा चुकी है.