।। प्रतिनिधि ।। हरिहरगंज (पलामू) : हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू का दामन थामेंगे. सोमवार को रांची में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की मौजूदगी में वह आजसू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. विधायक ने खुद इसकी इसकी पुष्टि की है. इसके पूर्व दीपावली को जमशेदपुर जाकर विधायक मेहता मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले […]
।। प्रतिनिधि ।।
हरिहरगंज (पलामू) : हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू का दामन थामेंगे. सोमवार को रांची में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की मौजूदगी में वह आजसू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. विधायक ने खुद इसकी इसकी पुष्टि की है.
इसके पूर्व दीपावली को जमशेदपुर जाकर विधायक मेहता मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले थे. तब यह चर्चा शुरू हो गयी थी कि विधायक मेहता भाजपा का दामन थाम सकते हैं, लेकिन इन अटकलों पर विराम लगाया और बताया कि वो आजसू में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, आजसू राज्य में शिक्षा, हरियाली व विकास को लेकर काम कर रही है और यही कारण है कि आजसू के प्रति उनकी पूर्ण आस्था है.
विधायक के इस फैसले पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी है. मालूम हो कि 2014 के चुनाव में कुशवाहा शिवपूजन मेहता बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इसके बाद उन्हें बसपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली थी. लेकिन हाल के दिनों में पार्टी से वह अलग हो गये थे. इसके बाद से ही यह चर्चा थी कि आखिर विधायक का रुख क्या होगा.