गिरफ्तार युवक बिहार का रहनेवाला है
Advertisement
पुलिस ने की छापामारी, एक गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक बिहार का रहनेवाला है मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के परीधि में आनेवाले सिंगरा में अवैध शराब का धंधा चल रहा था. पहले से भी यहां सरकारी शराब दुकान भी चल रही है. इसकी सूचना जब पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मिली, तब उन्होंने तत्काल इस मामले में मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के परीधि में आनेवाले सिंगरा में अवैध शराब का धंधा चल रहा था. पहले से भी यहां सरकारी शराब दुकान भी चल रही है. इसकी सूचना जब पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मिली, तब उन्होंने तत्काल इस मामले में मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
बाद में इस टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी मंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मंटू बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र स्थित लखनपुर गांव का रहने वाला है. मंटू सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में अवैध शराब का धंधा चला रहा था.
सरकारी विदेशी शराब दुकान के बगल में ही चैंपियन कंपनी के नाम से देशी शराब बेचा जा रहा था. एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि अभियान में चैंपियन देसी शराब के 100 बोतल, बुलेट कंपनी का 83 बोतल, देसी शराब का पाउच 52 पीस, एक मोबाइल व 3735 रुपये नकद बरामद किये गये. इस अभियान में सदर थाना प्रभारी विष्णु सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement