13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरिया में बन रहा था नकली डिटर्जेंट पाउडर

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के परीधि में आने वाले बैरिया इलाके में नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने का धंधा चल रहा था. सोमवार को इस धंधे का भंडाफोड़ हुआ. झारखंड के रामगढ़ जिले में सुपररानी डिटर्जेंट पाउडर बनाया जाता है. कंपनी इसकी सप्लाई पूरे झारखंड इलाके में करती है. पलामू में भी इसका डिमांड है. […]

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के परीधि में आने वाले बैरिया इलाके में नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने का धंधा चल रहा था. सोमवार को इस धंधे का भंडाफोड़ हुआ. झारखंड के रामगढ़ जिले में सुपररानी डिटर्जेंट पाउडर बनाया जाता है. कंपनी इसकी सप्लाई पूरे झारखंड इलाके में करती है. पलामू में भी इसका डिमांड है. लेकिन हाल के दिनों में कंपनी के डिमांड में गिरावट आयी थी. इसके बाद कंपनी ने इसका कारण जानने के लिए टीम को भेजा था.

टीम ने पता लगाकर जो जानकारी दी, उसके अनुसार सुपर रानी डिटर्जेंट पाउडर के नाम पर नकली डिटर्जेंट बनाकर बेचा जा रहा था. जिस तरह पैकिंजिग की जा रही थी, उससे नकली व असली में कोई भेद नहीं रह जा रहा था. कंपनी के रेट से कम पर व्यवसायियों को यह डिटर्जेंट पाउडर उपलब्ध करा दिया जा रहा था. इस कारण सुपर रानी डिटर्जेंट पाउडर की डिमांड घट गयी थी. इस मामले में इस उत्पाद के मालिक संतोष कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
उनके शिकायत के आलोक में सोमवार को इस मामले में टीओपी थ्री के प्रभारी अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के बैरिया में अशोक यादव के घर छापामारी कर इस नकली धंधे का भंडाफोड़ किया गया. टीओपी प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि अशोक यादव के घर से रानी डिटर्जेंट पाउडर का रेपर और कच्चा माल बरामद किया गया है. अशोक यादव फरार होने में सफल रहा. उसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.इसके पूर्व शाहपुर में भी नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने के मामले के भंडाफोड़ कुछ साल पूर्व हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें