डीजल ऑटो संघ ने किया विरोध, 19 अक्तूबर से टेंपो का परिचालन ठप करेंगे
Advertisement
पुलिस ने टेंपो चालक को पीटा
डीजल ऑटो संघ ने किया विरोध, 19 अक्तूबर से टेंपो का परिचालन ठप करेंगे मेदिनीनगर : डीजल आटो संघ ने 19 अक्तूबर से टेंपो का परिचालन ठप करने का एलान किया है. पुलिस पर अकारण टेंपो चालकों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए संघ ने यह एलान किया है. संघ के लोग गुरुवार को […]
मेदिनीनगर : डीजल आटो संघ ने 19 अक्तूबर से टेंपो का परिचालन ठप करने का एलान किया है. पुलिस पर अकारण टेंपो चालकों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए संघ ने यह एलान किया है. संघ के लोग गुरुवार को मेदिनीनगर में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को लेकर आक्रोशित दिखे. टेंपो चालकों का आरोप है कि गुरुवार को सड़क जाम का बहाना बनाकर यातायात पुलिस द्वारा चालक संतोष गुप्ता को पीटा गया. आरोप है कि पिटाई से संतोष गुप्ता का सर फट गया है.
इस घटना के बाद आक्रोशित टेंपो चालकों ने छहमुहान के पास पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की . संघ के जिलाध्यक्ष रामाकांत दुबे ने कहा कि अकारण टेंपो चालक की पिटाई किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. इसका विरोध किया जायेगा. जानकारी मिलने के बाद यातायात प्रभारी आरएन सरस भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने टेंपो चालकों से कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना पुलिस की प्राथमिकता है.
किसी के खिलाफ अकारण कार्रवाई करने की मंशा कही से भी पुलिस की नहीं है. यदि किसी पुलिस कर्मी द्वारा टेंपो चालक की अकारण पिटाई की गयी है तो उसकी जांच होगी. इधर, टेंपो चालकों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर 19 से चक्का जाम करेंगे. शहर में जाम की स्थिति बड़े वाहनों के परिचालन से होती है. लेकिन हमेशा टेंपो चालकों को ही इसका दोषी बताया जाता है और कार्रवाई की जाती है. मालूम हो कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए छहमुहान के आसपास टेंपो खड़ा करने पर रोक लगा दिया गया है.
रेड़मा की तरफ से आने वाले सभी टेंपो को टैक्सी स्टैंड में खड़ा किया जा रहा है और वहीं से सवारी लेकर निकलने की व्यवस्था की गयी. लेकिन कई टेंपो चालकों को इस नयी व्यवस्था से परेशानी हो रही है.उनका कहना है कि टैक्सी स्टैंड में इतनी गाड़ियां लगती है कि खड़ा होने की भी जगह नहीं रहती. संघ के साथ बातचीत के दौरान यातायात प्रभारी श्री सरस ने यह सुझाव दिया कि रेड़मा की ओर से आने वाले टेंपो टैक्सी स्टैंड में सवारी को उतारे और यदि वहां ठहरना नहीं चाहते तो छहमुहान से सदिक चौक, महिला कॉलेज, एसो पेट्रोल पंप होते हुए कचहरी चौक से रेड़मा की ओर जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement