मेदिनीनगर : गुरुवार को अंडरग्राउंड केबलिंग और तार मरम्मती का कार्य किया जायेगा. इसके कारण सुदना सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवीए हॉस्पिटल फीडर से सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक व बैरिया सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवीए टाउन फीडर से सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
यह जानकारी बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता अमित कुमार खेस ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को हमीदगंज, हॉस्पिटल चौक, बाल समाज चौक, कन्नीराम चौक, पहाड़ी मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, गायत्री मंदिर रोड, बैरिया चौक आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.