30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो किशोर की डूबने से मौत

विश्रामपुर : दशहरा का उत्सव मातम में बदल गया, जब दो किशोर नहाने के क्रम में आहर में डूब कर मर गये.यह दर्दनाक घटना विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बघमनवा पंचायत के घरटिया गांव में घटी.घटना सोमवार नवमी के दिन की है.घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल […]

विश्रामपुर : दशहरा का उत्सव मातम में बदल गया, जब दो किशोर नहाने के क्रम में आहर में डूब कर मर गये.यह दर्दनाक घटना विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बघमनवा पंचायत के घरटिया गांव में घटी.घटना सोमवार नवमी के दिन की है.घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मिली जानकारी के अनुसार घरटिया गांव निवासी कमलेश सिंह का बेटा शवलेश सिंह (15) व जयप्रकाश सिंह का बेटा पंकज सिंह(16) अपने दो और साथियों के साथ गांव किनारे स्थित आहर में सोमवार को नहाने गये थे.नहाते-नहाते चारों लड़के आहर की गहराई में चले गये.गहराई में ज्यादा पानी होने के कारण चारों लड़के डूबने लगे.दो तो जैसे-तैसे आहर से बाहर निकलने में कामयाब हो गये.

लेकिन शवलेश सिंह व पंकज सिंह आहर में ही डूब गये.बाद में ग्रामीणों ने इन दोनों को आहर से निकाल कर विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद से घरटिया व आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है.वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें