सतबरवा : पलामू. वन विभाग के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कसियाडीह के प्रांगण में पौधों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू प्रमंडल के कंजरवेटिव ऑफ फॉरेस्ट के कुमार मनीष अरविंद शामिल हुए.
Advertisement
बिना पेड़ पौधे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती
सतबरवा : पलामू. वन विभाग के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कसियाडीह के प्रांगण में पौधों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू प्रमंडल के कंजरवेटिव ऑफ फॉरेस्ट के कुमार मनीष अरविंद शामिल हुए. इन्होंने मध्य विद्यालय एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के 300 छात्र छात्राओं […]
इन्होंने मध्य विद्यालय एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के 300 छात्र छात्राओं को पौधों से कैसे संवाद स्थापित करें विषय पर विस्तार से चर्चा की . उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पेड़ पौधों से भी बातचीत स्थापित किया जा सकता है. जब हम पेड़ पौधों के पास जाते हैं तब वे अपनी पत्तियों को हिला कर स्वस्थ होने का प्रमाण देते हैं.
उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है. पेड़ पौधों के बिना स्वस्थ जीवन की कामना नहीं की जा सकती है. मौके पर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश शर्मा, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद प्रसाद मौजूद थे.
इसके पूर्व विद्यालय परिसर में 500 पौधे लगाये गये, जिसके संरक्षण की जिम्मेवारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सौंपी गयी.कार्यक्रम में मनिका वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय , वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, शिवचन्द प्रसाद, प्रेम पांडेय, उमा पांडेय, अजीत कुमार, संतोष कुमार मिश्र, जोलजेन मिंज, रोजलीन एक्का आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement