मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सिंदूरिया मध्य विद्यालय में वर्ष 2016-18 तक मध्याह्न भोजन में 2.83 लाख खर्च हुआ है. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व संयोजक ने इस मद में 15 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. जन संवाद में शिकायत दर्ज होने के बाद मामला का खुलासा हुआ है. उपायुक्त पलामू ने […]
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सिंदूरिया मध्य विद्यालय में वर्ष 2016-18 तक मध्याह्न भोजन में 2.83 लाख खर्च हुआ है. ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व संयोजक ने इस मद में 15 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.
जन संवाद में शिकायत दर्ज होने के बाद मामला का खुलासा हुआ है. उपायुक्त पलामू ने जिला शिक्षा अधीक्षक से रिपोर्ट मांगा था. पलामू डीएसइ मसूदी टुडू ने सदर प्रखंड के जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
बीइइओ ने विद्यालय के रजिस्टर व बैंक स्टेंटमेंट के आधार 12 लाख रुपया गबन पाया. ग्रामीणों के अनुसार सिंदूरिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व संयोजक के मिलीभगत से राशि गबन किया गया है. तीन वर्षों में विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या में आधार पर मात्र 2.83 लाख मध्याह्न भोजन पर खर्च हुआ है. इस मामले में 15 लाख राशि खाते से निकासी कीगयी है.