मेदिनीनगर : नया परिवहन अधिनियम लागू होने के बाद मंगलवार से पलामू में विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है. गुरुवार को अभियान का तीसरा दिन था. अभियान के तीसरे दिन भी बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए 70 लोग पकड़े गये. जिन से एक एक हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद व यातायात प्रभारी आरएन सरस ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. न सिर्फ नियम का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा जा रहा है बल्कि उनकी काउंसिलिंग भी जा रही है. सड़क सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
Advertisement
चेकिंग अभियान के तीसरे दिन हुई 70 हजार की वसूली
मेदिनीनगर : नया परिवहन अधिनियम लागू होने के बाद मंगलवार से पलामू में विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है. गुरुवार को अभियान का तीसरा दिन था. अभियान के तीसरे दिन भी बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए 70 लोग पकड़े गये. जिन से एक एक हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ […]
कहा जा रहा है कि पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग नहीं करें बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है. यातायात प्रभारी श्री सरस ने बताया कि गुरुवार को 70 दोपहिया वाहन के साथ साथ नो इंट्री जोन में चार ट्रक, एक टेंपो को भी जब्त किया गया है. प्रावधान के मुताबिक जुर्माना लगाया गया है.
पोखराहा में शिफ्ट हुआ टेंपो स्टैंड : मेदिनीनगर शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर लिये गये निर्णय के मुताबिक कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तहत गुरुवार को पोखराहा खुर्द में टेंपो स्टैंड शिफ्ट किया गया है. बताया गया कि मेदिनीनगर-पांकी रोड में जो भी टेंपो सवारी को लेकर शहर के लिए आते हैं उन्हें अब पोखराहा खुर्द के पास ही रुकना पड़ेगा और वहां से शहर आने के लिए दूसरा टेंपो मिलेगा.
क्योंकि समीक्षा के दौरान यह पाया गया था कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले टेंपो के कारण भी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इसलिए शहर में परिचालन के लिए अलग टेंपो रहेगा. इसके लिए पास निर्गत किया जायेगा.जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद व यातायात प्रभारी आरएन सरस के देखरेख में यह स्टैंड शिफ्ट किया गया है. आटो चालक संघ ने प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की है. रामाकांत तिवारी ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement