पाटन : पाटन प्रखंड कार्यालय परिसर में पाटन व पड़वा प्रखंड के 26 लाभुक किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने लाभुकों के बीच पंपसेट वितरण करने के बाद कहा कि किसानों का आय दुगनी हो, इसीलिए भाजपा सरकार कृत संकल्पित है. किसानों के हित में कई ऐसी योजनाएं चलायी जा रही है, जिसका सीधा लाभ मिलेगा. इसी क्रम में आज पंप सेट का वितरण किया गया है.
इतने पंपसेट द्वारा किसानों को सिंचाई की काफी सुविधा मिल सकेगी. करीब 4000 एकड़ की भूमि की सिंचाई हो सकेगी. विधायक ने कहा कि पूर्व कि जो सरकार थी, उसके द्वारा गरीबी मिटाने के लिए कई योजनाएं तो चलायी गयी, लेकिन योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच सका. भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार किसानों से के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना चलाकर उनकी आय को दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है.
कार्यक्रम के दौरान राजीव रंजन सिंह ने विधायक श्री किशोर से यह शिकायत किया कि पंप वितरण के लिए लाभुकों की सूची तैयार करने में पारदर्शिता नहीं बरती गयी है. इसके जवाब में श्री किशोर ने कहा कि अगर इस तरह का मामला है, तो पूरी तरह से गलत है. इसकी जांच करायी जायेगी.