मेदिनीनगर :शनिवार को रेड़मा स्थित कार्यालय में सीपीआइ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कृष्णमुरारी दुबे ने की. बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने राज्य कार्यकारिणी व राज्य परिषद के निर्णय से अवगत कराया.उन्होंने कहा कि पार्टी का यह मानना है कि देश में कॉरपोरेट राज्य कायम हो गया है.
केंद्र की मोदी सरकार बहुमत के नशा में धुत होकर देश को संप्रदायवाद के आग में झोंक रहे हैं. झारखंड में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. लेकिन राज्य की रघुवर सरकार इसकी अनदेखी कर रही है. सिंचाई की व्यवस्था की गयी होती, तो किसान पानी के इंतजार में नहीं रहते.किसानों के मांगों को लेकर सीपीआइ राज्य के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी.पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड के किसान मायूस है.क्योंकि भदई फसल व धान की खेती नहीं हो पायी. सरकार को चाहिए कि किसानों की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था करें.
किसानों का ऋण माफ करने, सिंचाई की व्यवस्था करने, बिजली उपलब्ध कराने की चिंता सरकार को नहीं है. बैठक में पलामू को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने,सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने सहित जनमुद्दों को लेकर सीपीआइ आंदोलन तेज करेगी. इसी कड़ी में तीन सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन व घेराव किया जायेगा.