पलामू: हैदरनगर स्थित नौडीहा गांव में लाखों की संपत्ति की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने यहां एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से आभूषण, बर्तन, वस्त्र और 30 हजार की नकदी समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
नौडीहा गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक ललन सिंह ने बताया कि वो और उनकी पत्नी छत पर सो रहे थे. सुबह जगे तो घर की हालत देख कर उनके होश होड़ उड़ गये. उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को दी.हैदरनगर की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है.