हुसैनाबाद : जपला-नबीनगर मुख्य पथ के शहीद भगत सिंह कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक अनूप सिंह की मौत रांची ले जाने के क्रम में हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेनीकला पंचायत के बुलंद बिगहा गांव निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र अनूप सिंह अपने बाइक से जपला बाजार आ रहा था.
इसी क्रम में एक राहगीर को बचाने के दौरान उसका बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से उसे तत्काल हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. रांची पहुंचने के पहले ही रास्त में उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है की दो माह पूर्व उसकी शादी हुई थी. इसकी मौत की खबर सुनकर गांव में शोक है.