मेदिनीनगर : सोमवार को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की शुरूआत की गयी. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विधायक आलोक चौरसिया, मेयर अरुणा शंकर, डीडीसी सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव सिंह, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, जिप सदस्य लवली गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर 30 किसानों को प्रथम किस्त व दितीय किस्त का लाभ दिया गया.
Advertisement
किसान बढ़ेंगे, तो देश आगे बढ़ेगा
मेदिनीनगर : सोमवार को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की शुरूआत की गयी. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विधायक आलोक चौरसिया, मेयर अरुणा शंकर, डीडीसी सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव सिंह, […]
मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसानों के आय दुगनी करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिये है. देश के किसान खुशहाल हो इसके लिए किसान हित को देखते हुए कई लाभकारी योजना चलायी जा रही है. पहले किसानों को फसल काटने के समय बीज मिलता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से किसानों को अब खेती के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि किसानों के चेहरे पर खुशहाली आये, इसके लिए भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार पूरी सक्रियता के साथ कार्य करना शुरू कर दी है.
इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि खेती करने में काफी कारगर सिद्ध होगी. अब किसान अपनी मर्जी से खाद-बीज खरीद सकते हैं. उन्हें किसी के पास हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. इसलिए किसान मजबूत होंगे. तभी देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए किसानों को मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है.
पलामू जिले के 25 लाखिकसानों को मिलेगा लाभ
उपविकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव सिंह ने कहा कि पलामू जिले में 25 लाख किसानों को राज्य सरकार द्वारा लाभ पहुंचाया जायेगा. 25 हजार किसानों के नामों के प्रधानमंत्री किसान वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है. पलामू के सभी प्रखंड कार्यालयों में सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द सभी किसानों को इस योजना की राशि उनके खाते में डाल दी जाये.
उन्होंने किसानों से नयी तकनीक के साथ खेती करने की अपील करते हुए कहा कि जो कम समय में व कम पानी में ज्यादा उपज हो, वैसे फसल को लगाने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से जल संचयन के प्रति सजग व संवेदनशील रहने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement