भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला परिषद की बैठक
मेदिनीनगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला परिषद की बैठक हुई. रेडमा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता रामजन्म राम ने की. बैठक का संचालन जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने किया . बैठक में तय किया गया कि सिंचाई, बिजली, पानी,बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जुलाई माह से आंदोलन शुरू किया जायेगा.
बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा गया कि पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें, क्योंकि इस बार पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.
बैठक में सदस्यता अभियान चलाने एवं संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान की गति तेज करते हुए सदस्यों की संख्या में दो गुना वृद्धि करने की जरूरत है. इस लक्ष्य को लेकर काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए विधानसभा स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक करने की आवश्यकता है.
साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारी भी करनी है. सीपीआइ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कार्यों के खिलाफ आम जनता को एकजुट कर आंदोलन तेज करने की जरूरत है. बैठक में जितेन्द्र कुमार सिंह, ललन सिन्हा, गणेश राम , चन्द्रशेखर तिवारी, प्रभु कुमार शाहु, पूरनचंद शाहु, गनउरी राम, फेकन उरांव, सुषमा मुरमा, विमला कुंवर, चांदनी देवी, अलाउदीन, सजीवन भुईयां , राजदेव उरांव , मुनेश चौधरी, कुलदीप पंडित सहित कई लोग मौजूद थे .