मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में सोमवार को डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो व जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आम जनता से संवाद किया.
आपका मंच कार्यक्रम के तहत जनता से संवाद के दौरान उनकी समस्याएं सुनी गयी और उसका समाधान किया गया. लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि से जुड़ी समस्याएं रखी. पदाधिकारियों ने इन योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रक्रिया बताया.
मेदिनीनगर सदर के पप्पू गुप्ता ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को बदलने की प्रक्रिया की जानकारी ली. डीएसओ ने बताया कि अॉन लाइन पोर्टल का उपयोग करें. यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.