19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपी विश्वविद्यालय में ऑफलाइन से हो नामांकन

मेदिनीनगर : गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कुलपति डॉ सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से विद्यार्थियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने की मांग की. परिषद के सदस्यों ने चांसलर पोर्टल से हो रहे […]

मेदिनीनगर : गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कुलपति डॉ सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से विद्यार्थियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने की मांग की.

परिषद के सदस्यों ने चांसलर पोर्टल से हो रहे नामांकन के बजाय विश्वविद्यालय अपनी व्यवस्था से विद्यार्थियों को नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. उनका कहना है कि चांसलर पोर्टल में जटिलता होने के कारण विद्यार्थियों को नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण विद्यार्थियों के समक्ष उहापोह की स्थिति बनी हुई है.

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय में ऑफलाइन नामांकन नहीं होने से विद्यार्थियों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. छात्रहित को देखते हुए विवि प्रशासन ऑफलाइन नामांकन की प्रक्रिया अविलंब चालू करे.
डिजिटलाइजेशन के नाम पर विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जो उचित नही है. यदि विश्वविद्यालय अपनी व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के जरिये शुरू नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.
मौके पर प्रदेश सह मंत्री स्नेहा गुप्ता ,विश्वविद्यालय संयोजक राजीव रंजन पांडेय ,विभाग संयोजक विकास तिवारी,जिला संयोजक विनीत पांडेय,जिला संयोजक विनीत पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकिशोर सिंह, मंजुल शुक्ला, बालमुकुंद दुबे ,सुमित पाठक, अंकुर, गोविंद मेहता, सौरभ कुमार पांडे , पवन कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार ,गोविंद कुमार मेहता, मुकेश कुमार, आरती पाठक ,प्रिया पाठक ,शिवानी पाठक, निधि पाठक आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें