विधायक राधाकृष्ण किशोर ने किया छतरपुर के शहरी क्षेत्र का दौरा
मेदिनीनगर : छतरपुर नगर पंचायत का इलाका गंभीर पेयजल संकट झेल रहा है. छतरपुर शहरी क्षेत्र का पेयजल का स्तर 100 से 150 फीट नीचे चला गया है. इस वजह से चापानल बेकार हो गये हैं. छतरपुर में पेयजल संकट दूर हो, इसके लिए विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने पहल की है.
गुरुवार को विधायक श्री किशोर पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंताओं की टीम के साथ छतरपुर शहरी क्षेत्र इलाके का दौरा किया. पेयजल का घोर संकट को देखते हुए उन्होंने ऑन स्पॉट तीन उच्च प्रवाही सोलरयुक्त नलकूप लगाने की अनुशंसा पलामू के उपविकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह को किया है.
यह तीनों सोलर युक्त नलकूप छतरपुर बस स्टैंड, मदनपुर व लोहराही में लगाया जायेगा. विधायक श्री किशोर ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा कि सात दिनों के अंदर नलकूप लगाने की कार्रवाई पूरी कर ली जाये, ताकि लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सके.
विधायक श्री किशोर ने बताया कि तीन सोलर युक्त नलकूप लगाये जाने में कुल 15 लाख रुपये खर्च होंगे. निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता शामिल थे.